बाढ़ में फंसे चार हिरण और 2 बंदरों को किया गया रेस्क्यू - deer rescued
🎬 Watch Now: Feature Video
देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से संकट पैदा हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती पैदा हो गई है. इंसानों के साथ-साथ जानवर भी ऐसी स्थिती से परेशान हैं. ऐसे में असम के माजुली से 4 हिरणों को वन विभाग कर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया तो वहीं गुजरात के वडोदरा से भी 2 बंदरों को रेस्क्यू किया गया है. असम के कई जंगली इलाकों में पानी भर गया है. वहां कई जानवर फंसे हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं गुजरात में भी एक पेड़ पर दो बंदर फंसे थे, पेड़ के चारों ओर जल जमाव हो गया था. इसका पता लगते ही दोनों बंदरों को वहां से बाहर निकाला गया.