दिल्ली चुनाव : विपक्षी नेताओं के आरोपों से केजरीवाल की पत्नी आहत, कहा- जनता देख रही है - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से पत्नी सुनीता केजरीवाल आहत हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की जनता देख रही है कि हम पर कैसे-कैसे आरोप लगाए जा रहे हैं. यह बहुत निराशाजनक है कि आरोप उस व्यक्ति पर लगाए जा रहे हैं जो इतनी मेहनत से काम कर रहा है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने कहा कि क्या दिल्ली में सुधार लाने वाला व्यक्ति आतंकी हो सकता है. उसने कहा कि केजरीवाल ने बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार लाया है. शिक्षा व्यवस्था में नया बदलाव लाया गया है. क्या कोई व्यक्ति ऐसा काम करेगा, तो आप उसे आतंकी कहेंगे. यह सचमुच राजनीति का नया स्तर है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:08 AM IST