दशहरा उत्सव के लिए मैसूर महल पहुंचे हाथियों का हुआ भव्य स्वागत - dasara elephants make grand entry into mysore palace
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मैसूर में मैसूर दशहरा- 2022 महोत्सव के लिए हाथी अभिमन्यु के नेतृत्व में हाथियों की टीम मैसूरु महल पहुंची और बुधवार को पारंपरिक पूजा द्वारा उसका स्वागत किया गया. राजमहल में हाथियों के पहुंचने पर पूजा किए जाने के साथ ही पुष्पवर्षा की गई. बता दें कि हाथियों की टीम में अभिमन्यु, अर्जुन, गोपालस्वामी, धनंजय, भीम, महेंद्र, कावेरी, चैत्र और लक्ष्मी शामिल हैं. इस अवसर पर मंत्री एस टी सोमशेखर ने महावतों और अधिकारियों को इस बार दशहरा को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान भजन गाए गए जिसके बाद हाथियों के लिए मंगल आरती की गई. वहीं अमेरिकी पर्यटक जरीना ने कहा कि हाथियों की पूजा और सांस्कृतिक कला मंडलियों को देखकर मुझे खुशी हुई. उन्होंने कहा कि हाथियों की पूजा और यहां की संस्कृति अच्छी है. मैसूर दशहरा जिसे नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है, 26 सितंबर से शुरू होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST