लॉकडाउन ने किया मजबूर, साइकिल पर तय करेंगे 2300 किलोमीटर का सफर - migrant labourers in kerala
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7026077-923-7026077-1588400507997.jpg)
लॉकडाउन के दौरान लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. केरल में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों ने घर वापसी के लिए साइकिल से ही यात्रा शुरू कर दी. लॉकडाउन के दौरान इन सभी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सभी मजदूरों बचे हुए पैसों से साइकिल खरीदी और गृह राज्य उत्तर प्रदेश के लिए निकल पड़े. वापस जाने वालों में जितेंद्र सिंह, मोहन शर्मा, अजित सिंह और देवेंद्र सिंह शामिल हैं. बता दें कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक गैर सराकारी संस्था ने इन्हें भोजन दिया. इसके बाद वह अपने आगे के सफर पर निकल पड़े.