बालासोर तट पर दिखा 'यास' का भीषण रूप, उठीं ऊंची समुद्री लहरें - 'यास' का भीषण रूप
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के बालासोर में समुद्र तट पर चक्रवाती तूफान 'यास' का भीषण रूप देखने को मिला. बालासोर तट पर समुद्र में भारी हलचल रही. चक्रवात 'यास' के कारण तट पर ऊंची-ऊंची समुद्री लहरें उठती दिखाई दीं. इस दौरान 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.