बीच सड़क बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली - नरेला अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में 3 बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार द्वार लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पैर पर गोली मार दी. बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है. शनिवार रात दुकानदार प्रदीप रास्ते में कहीं जा रहा था, उस दौरान हेलमेट पहने 3 बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की, प्रदीप ने जब इसका विरोध किया तब बदमाशों ने उसे पैर पर गोली मार दी और उससे 15000 रुपये की लूट कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार को घायल हालत में इलाज के लिए महा ऋषि वाल्मीकि अस्पताल भेजा.