कृषि कानूनों पर बोले सीपीएम सांसद, अब किसानों के सामने सिर्फ 'करो या मरो' का विकल्प - किसान संगठन अपनी मांगों के साथ समझौता नहीं करने जा रहे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 22, 2021, 10:48 PM IST

भारत सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच शुक्रवार को 11 वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. राज्यसभा में सीपीएम सांसद केके रागेश ने ईटीवी भारत को एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि किसानों के सामने केवल 'करो या मरो' का विकल्प ही बचा है. रागेश ने कहा कि मैं जबसे विरोध शुरू हुआ है तब से मैं किसानों के साथ था. मैंने किसानों का गुस्सा देखा है. सभी किसान संगठन एक ही मांग पर एकजुट हैं कि इन तीन कानूनों को रद्द करने की आवश्यकता है. किसान संगठन अपनी मांगों के साथ समझौता नहीं करने जा रहे हैं. केरल के सांसद रागेश को सात अन्य सांसदों के साथ संसद के पिछले सत्र से निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने तीन कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था. उन्होंने कहा कि इन कानूनों के साथ सरकार केवल कॉर्पोरेट्स और बड़े व्यापारिक घरानों के लिए एकाधिकार वाला बाजार प्रदान करने का इरादा रखती है. उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताए कि सरकार बताए कि इन कानूनों के संबंध में किन किसान संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया गया ?

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.