कांग्रेस पार्टी को 'आत्मनिरीक्षण' की है जरूरत: डी राजा
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले दो हफ्तों से भी ज्यादा वक्त से चल रहे सियासी संकट के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. 15 साल के लंबे इंतजार के बाद हासिल की हुई सत्ता कांग्रेस महज 15 महीनों में ही गंवा बैठी. कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के दौरान हुए घटनाक्रम को देखा जाए तो एक बात तो साफ है कि कांग्रेस का अपने विधायकों और नेताओं पर पकड़ कमजोर है. अब इसकी चर्चा राजनीतिक हलकों में भी खुल कर होने लगी है. इस मुद्दे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने कांग्रेस पार्टी को अपने अंदर 'आत्मनिरीक्षण' करने की सलाह दी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए डी राजा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार के पतन की शुरुआत तो उसी दिन हो गई थी, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथ 22 विधायकों को लेकर आराम से कांग्रेस से बाहर निकल गए थे. और कांग्रेस तमाशा देखती रह गई थी.