नाले के चैंबर में गिरी गाय, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बचाया, देखें वीडियो - cow trapped in water chamber
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के हुबली में एक गाय नाले के चैंबर में फंस गई. इसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से गाय को बचाया गया. दरअसल नाले का चैंबर खुला होने के कारण गाय उसमें गिर गई. इसके बाद जेसीबी से चैंबर के साइड का हिस्सा खोदा गया और जगह बनाई गई. इसके बाद गाय को रस्से से बांधकर कई लोगों ने खींचकर बाहर निकाला.