बेंगलुरु में खुला देश का पहला वाटर फाल रेस्त्रां, देखें वीडियो... - गलुरू में खुला देश का पहला वाटर रेस्त्रां
🎬 Watch Now: Feature Video
वैसे तो देश में कई बड़े बड़े रेस्तरां हैं, लेकिन अब तक वाटर फॉल वाला कोई रेस्तरां नहीं था. लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में खुला स्टोनी ब्रुक रेस्तरां कुछ खास है. जी हां, यह देश का पहला वाटर फॉल रेस्तरां है. इस रेस्तरां का उद्धाटन तीन अक्टूबर, 2019 को हुआ है. इस रेस्तरां में आप भारतीय भोजन के साथ जापानी, चाइनीज और कई अन्य देशों के व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैं. इस रेस्तरां में आप खाने के साथ ही वाटर फॉल का भी लुफ्त उठा सकेंगे. रेंस्तरां के मालिक का कहना है कि यह फिलीपींस के एक वाटर फॉल रेस्तरां से प्रेरित होकर बनाया गया है.