मस्ती में नाच गा रहे मरीज, कोविड केयर सेंटर का वीडियो वायरल - कोरोना पॉजिटिव मरीज गरबा
🎬 Watch Now: Feature Video
जहां एक ओर कोरोना पूरी दुनिया में दहशत फैला रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के आगर मालवा के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज डांस पार्टी कर रहे हैं. कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के सदस्यों का डांस किया जाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. आगर की जामा मजिद गली में रहने वाले एक ही परिवार के करीब 10 लोग कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. इन मरीजों में से कुछ मरीजों का अपने वार्ड में डांस पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कोरोना पॉजिटिव मरीज गरबा कर रहे हैं. वहीं कुछ मरीज हॉस्पिटल के बेड पर ही बैठे-बैठे डांस कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं.