कर्नाटक : कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर के नागराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वह शहर के पास खस के बाग में रहता था. नागराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी मां भी संक्रमित हो गई थी. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुदप्पा और उनके बड़े भाई हनुमंतारायप्पा ने नागराज से दुर्व्यवहार किया और डोड्डाबल्लापुर शहर छोड़कर जाने की धमकी दी थी. इससे परेशान होकर नागराज कहीं चला गया था. नागराज के लापता होने के बाद, डोडाबल्लापुर पुलिस स्टेशन में मुदप्पा और हनुमंतारायप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. नागराज का शव हेसरघट्टा झील के पास एक पेड़ पर लटका मिला.