Corn Bhail Snacks : शाम को घर पर आनंद लें यूपी की प्रसिद्ध कॉर्न-भेल का - नाश्ता रेसिपी
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने भेल-पुरी (Bhel puri) का नाम तो सुना होगा लेकिन कॉर्न भेल (Corn bhail at home) का नहीं. कॉर्न भेल खासतौर पर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के आसपास बनाई जाती है. इसे आप घर में कभी भी बना सकते हैं. अगर घर में पार्टी हो या शाम का नाश्ता (Evening Snacks) तो यह रेसिपी आप स्नैक्स के रूप में इस्तेमाल कर सकतीं हैं. आइए बनाते हैं कॉर्न भेल...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST