पीएम मोदी के गंगा स्नान पर राहुल गांधी का तंज, कहा- नरेंद्र मोदी इकलौते हिंदुस्तानी - राहुल गांधी बोले टीवी पर दिखेंगे सिर्फ मोदी जी
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गंगा में कोई भी स्नान करे, वो टीवी पर नहीं आ सकता. लेकिन प्रधानमंत्री अकेले गंगा में स्नान करेंगे तो पूरा हिंदुस्तान देखता है. ऐसा लगता है कि इतिहास में एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो नरेंद्र मोदी हैं. क्योंकि और कोई गंगा स्नान नहीं करता. राहुल गांधी ने कहा कि योगी और राजनाथ सिंह को किनारे कर दिया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी इकलौते हिंदुस्तानी हैं, जो गंगा में स्नान कर सकता है.