कांग्रेस नेत्री नूरी खान का 'तांडव', हिल गई कांग्रेस! - नूरी खान का शिव तांडव वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain latest News) में कांग्रेस नेत्री नूरी खान का शिव तांडव करते हुए वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) हो रहा है. बता दें कि कल ही नूरी खान ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि 2 घंटे बाद इस्तीफा वापस भी ले लिया था. अब नूरी खान ने एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Shiv Tandav video of Noori Khan) किया है, जिसमें वो शिव तांडव करती हुईं नजर आ रही हैं. नूरी खान ने बताया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित कांग्रेस शिविर के समय का है जो कि नवंबर महीने में संपन्न हुआ था. डांस वीडियो पर उन्होंने कहा कि उस दौरान मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कहा गया था और मैंने महाकाल की नगरी से होने के नाते शिव तांडव की प्रस्तुति दी थी.