जब पंजाब के सीएम चन्नी पहुंचे ढाबे पर... देखें वीडियो - Charanjit Singh Channi campaigning in Ludhiana
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा (Announcement of Congress Punjab CM candidate) के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना में प्रचार करते (Charanjit Singh Channi campaigning in Ludhiana) नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम चन्नी को भूख लगी और वह ढाबे गए. ढाबे में उन्होंने वहीं खड़े-खड़े तंदुरी रोटी और सब्जी खाई (Channi eats roti in Dhaba). यह देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई, वहीं मौजूद एक शख्स ने चन्नी के इस तरह रोटी खाने के दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ढाबा वाले से बात करते हुए रोटी खाते हुए नजर आए.
TAGGED:
Channi preaches in Ludhiana