एनटीआर को भारत रत्न देने की मांग, टीडीपी सांसद ने संसद में उठाया मुद्दा
🎬 Watch Now: Feature Video
एनटी रामाराव को भारत रत्न देने की मांग की गई है. संसद में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद जयदेव गल्ला (bharat ratna to nt ramarao demands tdp mp jayadev galla) ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना को 40 साल हो चुके हैं. उन्होंने कहा, भारत सरकार एनटी रामाराव को भारत रत्न से नवाजे. बता दें कि आंध्र प्रदेश की राजनीति एनटीआर के शासनकाल में बहुत बड़े स्तर पर बदलाव की गवाह बनी. आंध्रा की अलग पहचान के नजरिए को लेकर अभिनेता ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी का गठन किया और आखिर में वह आंध्र प्रदेश के तीन टर्म्स(15 सालों के लिए) तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे. उन्होंने पॉलिटिक्स और सिनेमा में कुछ ऐसी धाक जमाई जैसा न पहले कभी किसी ने देखा-सुना नहीं. पॉलिटिक्स में अपने गहरे रूझान के चलते एनटीआर ने सिल्वर स्क्रीन छोड़ने का फैसला लिया था. इसी के साथ संसद के बजट सत्र के दौरान 10वें दिन शून्यकाल के दौरान आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोक सभा सीट से सांसद जयदेव गल्ला ने अपने संसदीय क्षेत्र में विधवा पेंशन की हृदयविदारक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि पावालुरी मांगम्मा नाम की वयोवृद्ध महिला विधवा पेंशन से लंबे समय तक वंचित रही. हालांकि, लंबे इंतजार के बाद पैसे बैंक अकाउंट में आए, लेकिन फिर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का हवाला देकर पैसे रिवर्स कर लिए गए. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की.