सीएम ममता बनर्जी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा - हुगली
🎬 Watch Now: Feature Video
देश-प्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से राज्यों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं, जिससे की जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है पश्चिम बंगाल में भी बारिश का कहर जारी है. बारिश के चलते यहां के कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ममता बनर्जी ने आज तेज बारिश के बीच हावड़ा में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से तत्काल दूर करने की बात कही.
ममता बनर्जी पानी में खड़ी होकर लोगों की समस्याएं सुनीं और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रभावित लोगों को भोजन, दवा, समेत अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला अधिकारी और एसपी समेत अन्य कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
आपको बता दें कि बाढ़ से हावड़ा और हुगली के साथ ही वर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी से बात की और प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.