कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई पर बैल ने किया हमला, बाल-बाल बचे - CM Basavaraj Bommai in Vijaypur, Karnataka
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के विजयपुर जिले के तालीकोट तालुक के बंटनूर गांव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बैल के हमले से बाल-बाल बचे. किसानों से दान में मिले बैल की पूजा करने के दौरान यह घटना हुई. सीएम बोम्मई बैलों की पूजा कर रहे थे तब बैल ने हमला कर दिया. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बैल को नियंत्रित कर लिया और सीएम को कोई चोट नहीं आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST