इस संगठन ने की आत्मनिर्भर अभियान से जुड़ने की अनोखी पहल - मिट्टी के बर्तन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संकट के इस दौर में केंद्र सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई है. इस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देश में बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करने को कहा था. पीएम मोदी के इस आह्वान पर कर्नाटक के उडुपी जिले के कुनालू सहकारी संगठन ने मिट्टी के बर्तनों का शोरूम खोला है. इसके माध्यम से उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है. गौरतलब है कि प्राचीन समय में लोग मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करते थे, लेकिन जैसे-जैस मनुष्य विकसित हुआ. वैसे-वैसे लोगों ने मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. यह संगठन 100 से अधिक मिट्टी के बर्तन और अन्य मिट्टी की चीजें बनाता है.