चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बाधित - चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है. ताजा मामला जिला सोलन से सामने आया है. चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. मौके पर फोरलेन निर्माता कंपनी और प्रशासन मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे भूस्खलन हुआ है. पहाड़ से मलबा गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने के मामले सामने आ रहे हैं.