ईटीवी भारत से बोले देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून - Krishnanand Tripathi
🎬 Watch Now: Feature Video
वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज लोक सभा में पेश किया जाएगा. महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था के बीच देशभर की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट पर है. ईटीवी भारत ने देश की आर्थिक स्थिति और बजट से जुड़ी वित्तीय बारीकियों को समझने के लिए भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यन से बात की. ईटीवी भारत के डिप्टी न्यूज एडिटर कृष्णानन्द त्रिपाठी के साथ एक विशेष बातचीत में सुब्रमण्यन ने बताया कि संरचना के विकास पर किया जाने वाला निवेश आर्थिक पुनरुद्धार (revival) को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि इससे नौकरियों का भी सृजन होगा. एक सवाल के जवाब में सुब्रमण्यन ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च से अर्थव्यवस्था पुनर्जीवित होगी और इसे वित्त वर्ष 2023 तक कोरोना महामारी से पहले का स्तर वापस हासिल किया जा सकेगा. सुब्रमण्यन ने कहा कि श्रम कानूनों में सुधार के साथ विदेशी निवेशकों के लिए देश में निवेश करना आसान होगा. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पारित कराए गए कृषि कानूनों का भी दृढ़ता से समर्थन किया. सुब्रमण्यन ने कहा कि इन कानूनों से छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा.
Last Updated : Feb 1, 2021, 7:39 AM IST