केरल: पठानमथिट्टा में 3 गाड़ियों को टक्कर मार दुकान में जा घुसी जीप, देखें वीडियो - Jeep entered the shop
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18403306-thumbnail-16x9-accident.jpg)
केरल में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन गाड़ियां एक-दूसरे से टकरायी और उनमें से एक गाड़ी पास के दुकान में जा घुसा. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हादसे का पूरा फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे एक जीप अनियंत्रित होकर एक कार, स्कूटर और एक बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसती है. इस दर्दनाक हादसे में तीनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को चेंगन्नूर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दरअसल, हादसे को अंजाम देने वाली जीप पंथलम से अडूर जा रही थी, जिसे चेंगन्नूर के एक निजी अस्पताल का चिकित्सक चला रहा था. पठानमथिट्टा के पास जीप पर से चिकित्सक नियंत्रण खो बैठा और पहले एक कार, फिर दो बाइकों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी. वहीं, दुकान में भी कोई मौजूद नहीं था, वरना घायलों की संख्या अधिक हो सकती थी. लेकिन हादसे में गाड़ियों के साथ-साथ दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है.