मध्य प्रदेशः शादी में शरीक हुए लोगों को पुलिस ने कुछ ऐसे दी सजा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोविड के दौर में संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन बनाई है. गाइडलाइन के तहत शादियों में तय संख्या से ज्यादा भीड़ पर पाबंदी है लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड में एक ऐसे शादी समारोह की भनक पुलिस को लग गई जहां 200 से ज्यादा लोग शरीक हुए थे. खबर पाकर हेडक्वार्टर डीएसपी मोतीलाल कुशवाह मौके पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस ने सभी को सबक सिखाया. अचानक पुलिस को देख ज्यादातर लोग भाग खड़े हुए. वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ भी लिया. पुलिस ने कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के तहत दूल्हे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही समारोह में शामिल हुए लोगों को सजा के तौर पर सड़क पर मेंढक की चाल चलवाई और उठक-बैठक लगवाई.