ETV Bharat / sports

ब्रेट ली की रोहित और कोहली को सलाह, तकनीक पर काम कर खेल में सुधार करें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बहु-प्रतिक्षित टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेट ली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अहम सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.

virat kohli and rohit sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (AFP Photo)
author img

By PTI

Published : Nov 13, 2024, 5:16 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सलाह दी है कि वे अपनी तकनीक पर काम करने के साथ 'रीसेट बटन (पहले की तरह लय हासिल करें)' दबाएं.

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ में 22 नवंबर से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की हालिया टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद इन दोनों बल्लेबाजों के ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज में प्रदर्शन पर नजर रहेगी. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी.

ली ने एक 'यूट्यूब चैनल' पर कहा, 'जब आप एक के बाद एक खराब प्रदर्शन करते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है. इसलिए, मुझे लगता है कि अब बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को फिर से कड़ा अभ्यास करना होगा'.

उन्होंने कहा, 'वे चैम्पियन खिलाड़ी है क्योंकि वे मूल चीजों को दूसरे से बेहतर तरीके से करते है. उन्हें बस फिर से लय हासिल करने की जरूरत है'.

ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित और कोहली के खिलाफ आक्रामक रूख अपनायेंगे ऐसे में इन दोनों को इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा.

उन्होंने कहा, '(उन्हें) अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए, तरोताजा होना चाहिए, जितना हो सके क्रिकेट से दूर रहना चाहिए और फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पूरा अभ्यास करना चाहिये. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित के खिलाफ बेहद आक्रामक रवैया अपनायेंगे'.

रोहित ने इस साल 11 टेस्ट में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए है जबकि कोहली ने 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं. ली ने हालांकि माना कि रोहित की बल्लेबाजी के प्रदर्शन में गिरावट का एक कारण तेजी से रन बनाने की कोशिश करना भी है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खराबी है या नहीं. मैं उन्हें पिछले एक दशक से देख रहा हूं. मेरा मानना है कि वह मौजूदा समय में सबसे अच्छा पुल शॉट खेलते है, शायद वह थोड़ा आक्रामक रूख अपना रहे हैं'.

ये भी पढे़ं :-

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सलाह दी है कि वे अपनी तकनीक पर काम करने के साथ 'रीसेट बटन (पहले की तरह लय हासिल करें)' दबाएं.

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ में 22 नवंबर से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की हालिया टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद इन दोनों बल्लेबाजों के ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज में प्रदर्शन पर नजर रहेगी. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी.

ली ने एक 'यूट्यूब चैनल' पर कहा, 'जब आप एक के बाद एक खराब प्रदर्शन करते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है. इसलिए, मुझे लगता है कि अब बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को फिर से कड़ा अभ्यास करना होगा'.

उन्होंने कहा, 'वे चैम्पियन खिलाड़ी है क्योंकि वे मूल चीजों को दूसरे से बेहतर तरीके से करते है. उन्हें बस फिर से लय हासिल करने की जरूरत है'.

ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित और कोहली के खिलाफ आक्रामक रूख अपनायेंगे ऐसे में इन दोनों को इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा.

उन्होंने कहा, '(उन्हें) अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए, तरोताजा होना चाहिए, जितना हो सके क्रिकेट से दूर रहना चाहिए और फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पूरा अभ्यास करना चाहिये. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित के खिलाफ बेहद आक्रामक रवैया अपनायेंगे'.

रोहित ने इस साल 11 टेस्ट में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए है जबकि कोहली ने 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं. ली ने हालांकि माना कि रोहित की बल्लेबाजी के प्रदर्शन में गिरावट का एक कारण तेजी से रन बनाने की कोशिश करना भी है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खराबी है या नहीं. मैं उन्हें पिछले एक दशक से देख रहा हूं. मेरा मानना है कि वह मौजूदा समय में सबसे अच्छा पुल शॉट खेलते है, शायद वह थोड़ा आक्रामक रूख अपना रहे हैं'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.