सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सलाह दी है कि वे अपनी तकनीक पर काम करने के साथ 'रीसेट बटन (पहले की तरह लय हासिल करें)' दबाएं.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ में 22 नवंबर से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की हालिया टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद इन दोनों बल्लेबाजों के ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज में प्रदर्शन पर नजर रहेगी. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी.
ली ने एक 'यूट्यूब चैनल' पर कहा, 'जब आप एक के बाद एक खराब प्रदर्शन करते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है. इसलिए, मुझे लगता है कि अब बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को फिर से कड़ा अभ्यास करना होगा'.
Brett Lee advises struggling Indian batters Kohli and Rohit Sharma to take abreak to regain form before crucial BGT!
— Catch Karo (@catch_karo) November 13, 2024
.
.
.
𝙁𝙤𝙡𝙡𝙤𝙬 @catch_karo 𝙖𝙣𝙙 𝙨𝙩𝙖𝙮 𝙩𝙪𝙣𝙚𝙙 𝙛𝙤𝙧 𝙢𝙤𝙧𝙚 𝙨𝙪𝙘𝙝 𝙘𝙤𝙣𝙩𝙚𝙣𝙩😍
.
.
.#BrettLee #RohitSharma #ViratKohli #INDvsAUS #CatchKaro pic.twitter.com/Wx8qECLQVb
उन्होंने कहा, 'वे चैम्पियन खिलाड़ी है क्योंकि वे मूल चीजों को दूसरे से बेहतर तरीके से करते है. उन्हें बस फिर से लय हासिल करने की जरूरत है'.
ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित और कोहली के खिलाफ आक्रामक रूख अपनायेंगे ऐसे में इन दोनों को इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा.
उन्होंने कहा, '(उन्हें) अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए, तरोताजा होना चाहिए, जितना हो सके क्रिकेट से दूर रहना चाहिए और फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पूरा अभ्यास करना चाहिये. मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नई गेंद से रोहित के खिलाफ बेहद आक्रामक रवैया अपनायेंगे'.
रोहित ने इस साल 11 टेस्ट में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए है जबकि कोहली ने 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं. ली ने हालांकि माना कि रोहित की बल्लेबाजी के प्रदर्शन में गिरावट का एक कारण तेजी से रन बनाने की कोशिश करना भी है.
उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि उनकी बल्लेबाजी में तकनीकी खराबी है या नहीं. मैं उन्हें पिछले एक दशक से देख रहा हूं. मेरा मानना है कि वह मौजूदा समय में सबसे अच्छा पुल शॉट खेलते है, शायद वह थोड़ा आक्रामक रूख अपना रहे हैं'.