ETV Bharat / state

वैष्णो देवी के बाद अब तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाएंगे अरविंद केजरीवाल - ARVIND KEJRIWAL IN TIRUPATI BALAJI

शादी की सालगिरह के अवसर पर अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जाएंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंदिरों में जाकर दर्शन भी कर रहे हैं. अब वह तिरुपति बालाजी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने X पर पोस्ट करके दी.

उन्होंने लिखा, 'अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर आज अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं. सबका मंगल हो.' 13 नवंबर को पत्नी के साथ श्री तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे और वहां उनके दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इन दिनों वह चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के लिहाज से वह कप्तान की भूमिका में हैं. हालांकि बीच-बीच में वे परिवार के साथ समय भी बिता रहे हैं.

वैष्णो देवी में किए थे दर्शन: इससे पहले 21 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे, जहां पर उन्होंने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी का दर्शन किया था. अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी थी. वहीं दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे.

खुद को बताते हैं हनुमान का भक्त: अरविंद केजरीवाल खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हैं. वह अक्सर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेल से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिलने पर भी अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में केजरीवाल, सिसोदिया सहित अन्य आरोपी कोर्ट में हुए पेश, 21 को अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें- इस बार AAP के कई विधायकों का कट सकता है टिकट!, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिए बड़े संकेत

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंदिरों में जाकर दर्शन भी कर रहे हैं. अब वह तिरुपति बालाजी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने X पर पोस्ट करके दी.

उन्होंने लिखा, 'अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर आज अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं. सबका मंगल हो.' 13 नवंबर को पत्नी के साथ श्री तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे और वहां उनके दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इन दिनों वह चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के लिहाज से वह कप्तान की भूमिका में हैं. हालांकि बीच-बीच में वे परिवार के साथ समय भी बिता रहे हैं.

वैष्णो देवी में किए थे दर्शन: इससे पहले 21 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे, जहां पर उन्होंने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी का दर्शन किया था. अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी थी. वहीं दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे.

खुद को बताते हैं हनुमान का भक्त: अरविंद केजरीवाल खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हैं. वह अक्सर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेल से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिलने पर भी अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में केजरीवाल, सिसोदिया सहित अन्य आरोपी कोर्ट में हुए पेश, 21 को अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें- इस बार AAP के कई विधायकों का कट सकता है टिकट!, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिए बड़े संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.