भारत और मालदीव के बीच कार्गो शिप शुरू, कारोबार के लिए अहम - maldivian kulhudhufushi
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत सरकार की ओर से भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो शिप शुरू की गई है. इस सेवा के शुरू होन से भारत के एक्सपोटर्स को काफी सहूलियत होगी. इस सेवा से एक तरफ जहां दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे, वहीं दोनों देशों के बीच कारोबार भी बढ़ेगा. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) द्वारा संचालित मालवाहक जहाज MCP लिंज आज कुलधुफुशी के उत्तरी मालदीव शहर पहुंचा.