बारिश से हरिद्वार की सूखी नदी ने लिया रौद्र रूप, हैरान करने वाला है वीडियो - हरिद्वार में भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले ऊफान पर हैं. हरिद्वार में भी तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. जिसकी चपेट में एक कार आ गई. देखते ही देखते पानी कार को बहा कर ले गई और कार हरकी पैड़ी के पास घाट तक पहुंच गई. बता दें कि, सूखी नदी के पास जगह खाली होने के कारण लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं. बुधवार को भी बारिश से अचानक सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया और कार को बहाकर ले गई. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण वहां पर खड़ी एक कार बह गई. गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था.