महाराष्ट्र : पानी के तेज बहाव में बही कार, ड्राइवर की मौत - four wheeler swept away in the flood
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण नदी, नालों, नदियों में पानी भर गया है. नीमगांव से सोलापुर जा रही एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई. कार में तीन लोग सवार थे. ड्राइवर सीट बेल्ट खोलने में असमर्थ रहा और अन्य दो यात्री अपनी जान बचाने के लिए कूद नदी में गए. पानी में बह रही कार का वीडियो सामने आया है. गुरुवार को कार और ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया.