दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची सड़क पर भारी बर्फबारी, BRO के ऑपरेशन के बाद खुला रास्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
खारदुंग ला से गुजरने वाली दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क को अत्यधिक सर्दियों के दौरान भी खुला रखा गया है. यहां भारी बर्फबारी के बाद सीमा सड़क संगठन द्वारा बर्फ हटाई जा रही है जिससे वाहनों का आवागमन अवरुद्ध न हो. पाकिस्तान और चीन सीमा दोनों के लिए रणनीतिक सड़कें इस दर्रे से होकर गुजरती हैं. खारदुंग ला लेह-लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई करीब 18,380 फीट है. खारदुंग ला ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मध्य एशिया के लेह से काशगर तक जाने वाले प्रमुख कारवां मार्ग पर स्थित है. इतिहास में यहां से लगभग 10,000 घोड़ों और ऊंटों को सालाना मार्ग लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. प्रसिद्ध इतिहासकार विलियम ओ डगलस ने भी इसका जिक्र किया है. खारदुंग ला लेह सड़क मार्ग से 31 किमी. की दूरी पर है.