ममता से पीएम मोदी का सवाल- दीदी आपने एक ही भतीजे को क्यों चुना ? - ब्रिगेड परेड मैदान भाजपा रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम मोदी ने आज कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ममता बनर्जी के कार्यकाल को लेकर भी हमले बोले. तृणमूल के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के संदर्भ में पीएम ने ममता बनर्जी से पूछा कि आपको बंगाल की जनता ने पूरे प्रदेश को चुना था, लेकिन दीदी आपने एक ही भतीजे को क्यों चुना ? पीएम मोदी ने उपलब्ध जनसमूह को कुछ नारे भी लगवाए. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, टोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट, बेरोजगारी, हिंसा, आतंक, तुष्टिकरण, अन्याय के खिलाफ और नॉय (और नहीं, और नहीं) के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि ये उद्घोष पूरे देश को सुनाना जरूरी है. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सुन लिया दीदी, ये बंगाल की आवाज है, ये बंगाली की आवाज है. यहां की जनता 10 साल के अनुभव के बाद एक ही सवाल पूछ रही है. आपको दीदी की भूमिका में चुना था, लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया. उन्होंने कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना, आप लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं ? पीएम ने आरोप लगाए कि आप भी भाई-भतिजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.