'रावण-दानव-गुंडा' कहे जाने पर पीएम मोदी बोले- दीदी, इतना गुस्सा क्यों ?
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम मोदी ने शास्त्रों का जिक्र करते हुए कहा कि जब कोई असफलता में, डर में, खीझ में गुस्सा करता है, तो उससे उसका मोह विचलन और ज्यादा बढ़ जाता है. फिर उसे कन्फ्यूजन होता है, फिर कन्फ्यूजन में लगातार गलती करता जाता है, बुरा करता जाता है, बुरा सोचने लग जाता है, और अपना ही सबकुछ गंवा देता है. इस गुस्से में मुझे भी क्या-क्या कहा जा रहा है, कभी रावण, कभी दानव, कभी दैत्य, कभी गुंडा. मोदी ने पूछा- दीदी इतना गुस्सा क्यों ? पीएम मोदी ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में क्षेत्र और संप्रदाय के नाम पर लूटतंत्र चलाया गया. उन्होंने कहा कि अगर आज बंगाल में कमल खिल रहा है, तो आपकी पार्टी ने जो कीचड़ फैलाया है इस कारण खिल रहा है.