वलसाड में ढहा पुल, भारी बारिश से लोग परेशान - bridge collapsed due to heavy rainfall
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात में जोरदार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. वलसाड शहर पूरी तरह से जलमगन है और यातायात ठप है. साउथ गुजरात के जिला वलसाड के वाकल गांव स्थित वनजारा नदी पर निर्माणाधीन पुल ढह गया. लोगों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परिवाहनों का संचालन पूर्ण रूप से कई ईलाकों में बाधित है. लोगों को पानी में तैर के आना-जाना पड़ रहा है.