देखिए कैसे बीच नदी में डूबी बालू से भरी नाव - ganga river
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार स्थित छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र से जो वीडियो सामने आया है, वह किसी के भी रूह को कंपा देगा. गंगा में एक नाव लोगों को लेकर जा रही थी. तभी यह डूब गई. कहा जा रहा है कि तेज आंधी और तूफान के कारण यह हादसा हुआ. बालू भरी नाव बीच गंगा में डूबने लगी और इस पर सवार सभी व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी में कूद गए. किसी तरह आसपास के अन्य नाविकों ने इन लोगों की जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह नाव आरा की हल्दी छपरा घाट से डोरीगंज के महरौली घाट की तरफ आ रही थी. यह नाव बीच गंगा में पहुंची थी कि तभी तेज आंधी और तूफान आ गया और इस नाव पर सवार सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. नाविकों ने इस नाव को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन बालू से भरी होने के कारण और अत्याधिक वजन होने के कारण यह नाव टेढ़ी होने लगी और डूब गई, हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है.