मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट, 8 साल का बच्चा झुलसा, हालत गंभीर - chhatarpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर में एक गांव में मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट (Blast In Mobile Battery) हो गया, जिससे 8 साल का एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. बच्चे की आंख चहरे और छाती में गंभीर चोटें आई हैं. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए अब ग्वालियर रिफर कर दिया गया है. डॉक्टर जीएल अहिरवार ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है. उसका इलाज यहां संभव नहीं था. सिटी कोतवाली क्षेत्र के नजरबाग का रहने वाला चिंटू (पिता इस्तकार खान) अपने घर में मोबाइल की खराब पड़ी बैटरी से खेल रहा था. खेलते-खेलते उसने मोबाइल बैटरी में डारेक्ट बिजली के तार लगा दिए जिससे बैटरी में ब्लास्ट हो गया.