खेतों में अठखेलियां करता नजर आया काला हिरण - कैमरे में कैद हिरण
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district of Madhya Pradesh) के चौसरा गांव के खेतों में एक काला हिरण (Black deer) अठखेलियां करते दिखा, जिसे एक वीडियो जर्नलिस्ट्स ने अपने कैमरे में कैद किया है. दरअसल, इस इलाके में हिरणों के झुंड देखे जाते हैं, लेकिन काला हिरण मुश्किल से ही दिख पाता है, इस काले हिरण का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.