Opposition unity: 'विपक्षी पार्टी की बैठक नहीं, भष्ट्राचारियों की जमात बैठेगी', विजय सिन्हा का निशाना - Bihar Politics
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली : बिहार में 23 जून को विपक्षी पार्टी की बैठक होनी है, इसी बीच जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से किनारा कर लिया, जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है. बुधवार को दिल्ली में भाजपा की बैठक हुई, जिसमें बिहार BJP के तमाम नेता शामिल हुए. इसी दौरान ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा से खास बातचीत की. विजय सिन्हा ने बिहार में होने वाली विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी पार्टी की बैठक नहीं करा रहे हैं. वे भष्ट्राचारियों की जमात को बैठा रहे हैं. इसे बिहार की जनता कभी नहीं स्वीकार करेगी और न देश की जनता स्वीकार करेगी. कांग्रेस मुक्त भारत का बिहार की धरती से ही आंदोलन शुरू हुआ था. लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया था. इस बैठक से बिहार की धरती को इनसे मुक्ति मिल जाएगी.