मोदी सरकार की योजनाओं का ज्यादा फायदा मुसलमानों को हुआ : जमाल सिद्दीकी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 25, 2021, 7:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने अभी से रणनीति तय करनी शुरू कर दी है. चुनाव करीब है तो जातिगत हितों की बात भी उठने लगी है. मुसलमानों के हितों लेकर भाजपा की क्या सोच है इसे लेकर 'ईटीवी भारत' ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (bjp minority national president) जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) से बात की. जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जो भी योजनाए लाई है, चाहे वह मुद्रा योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना सभी में सबसे ज्यादा फायदा मुसलमानों को हुआ है. स्कॉलरशिप में भी फायदा हुआ है. अभी जो आईएएस कि लिस्ट आई है उसमे सबसे ज्यादा बच्चे मुसलमानों के हैं. ये फायदे चार गुना हो सकते थे, अगर विपक्षी दल जनता तक योजनाएं पहुंचाते. सरकारें केंद्र की योजनाएं सही ढंग से लागू नहीं कर रही हैं. मदरसों को लेकर कहा कि एक भी ऐसा मदरसा जो कानूनी रूप से ठीक चल रहा है उसका पैसा नहीं रुका है. मॉबलिंचिंग को लेकर कहा कि सबसे ज्यादा कंट्रोल इसी सरकार में हुआ है. दबंगों को गोली मारने को लेकर कहा कि पुलिस को गोली मारेंगे तो पुलिस फूल तो देगी नहीं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की साजिश हो रही है, दोनों को सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.