राजस्थान के सियासी घमासान में भाजपा का कोई लेने देना नहीं : सुदेश वर्मा - BJP national spokesperson Sudesh Verma
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के सियासी घमासान के बीच ईटीवी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि राजस्थान में जो पॉलीटिकल क्राइसिस है. इसमें भाजपा का कोई लेना देना है नहीं. कांग्रेस की अंदरूनी कलह है, जिसके कारण सरकार आज ऐसी जगह में पहुंच गई है, जहां से अल्पमत में आ गई है. सरकार अगर गिर जाती है तो निश्चित ही भाजपा निर्णय करेगी कि पार्टी की क्या भूमिका होगी. कांग्रेस सरकार को बरकार रखना यह भाजपा का कर्तव्य नहीं है. भाजपा पर आरोप लगाकर कांग्रेस अपनी गलतियों को छिपा रही है.