कॉर्बेट नेशनल पार्क में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन, पर्यटक कर सकेंगे तितलियों का दीदार - कॉर्बेट नेशनल पार्क में बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के रामनगर के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में अब पर्यटक सिर्फ बाघों का ही नहीं, बल्कि तितलियों का भी दीदार कर पाएंगे. पर्यटकों के लिए कॉर्बेट पार्क में बने बटरफ्लाई पार्क (Butterfly Park) को खोल दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बना बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park built in Corbett Tiger Reserve) पर्यटकों के लिए समर्पित कर दिया गया है. इस पार्क में डेढ़ सौ से ज्यादा तितलियों की प्रजातियों को देखा गया है. वहीं, इस तितली पार्क में 50 से ज्यादा प्रजातियां देखी जा रही हैं. इस पार्क में 58 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 9 प्रजातियों के पौधे तितलियों के होस्ट प्लांट हैं. जबकि 49 प्रजातियों के पौधे तितलियों के नेक्टर प्लांट (Butterflies Nectar Plant) हैं. कॉर्बेट और उसके आसपास तितलियों के संवर्धन के लिए इस बटरफ्लाई पार्क को बनाया गया है. जहां स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी तितलियों को देखने और उनके बारे में जानने समझने का मौका मिलेगा. बता दें कि जैव विविधता जागरूकता केंद्र में पौधों की कई प्रजातियां लगाई गई हैं. पौधों की इन प्रजातियों में कैलिएंड्रा, कनेर, गुड़हल, रेन लिली, इंडियन गुलाब, जूही, हिमेलिया, तुलसी, टिकोमा, चांदनी वेरीगेटेट, रसेलिया, एरिका पाम, रात की रानी, नीला गुड़हल आदि नेक्टर प्लांट लगाए गए हैं.वहीं इस पार्क में होस्ट प्लांट भी लगाए गए हैं. जिसमें सनफ्लावर, वर्बिना, टिकोमा, वेरीगेटेट लेंटाना, रैटल पोर्ट, पीलू, अमलतास, सीता अशोक, कदंब के पौधे शामिल हैं. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला जोन के मुख्य गेट पर डेढ़ हेक्टर की भूमि पर यह बटरफ्लाई पार्क बनाया गया है. जिसमें पर्यटक इन रंग बिरंगी तितलियों का दीदार कर सकेंगे और जैव विविधता (Biodiversity) के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाली तितलियों के बारे में भी जान पाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST