लॉकडाउन : मुंबई में फंसे व्यक्ति ने ईटीवी भारत से लगाई मदद की गुहार
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के बाद जो जहां था, वहीं रह गया. ऐसे में राज्यों से पलायन कर बाहर कमाने-खाने गए मजदूरों के सामने बड़ी मुसीबत आन पड़ी है. कुछ दिनों के राशन खत्म होने के बाद वे अपने घर लौटने के लिए व्याकुल हो उठे हैं. इस बीच मुंबई से एक ऐसी तस्वीर आई है. जयप्रकाश मुंबई के विरार में कूरियर का काम करते हैं. लॉकडाउन के बीच काम ठप पड़ा है. कोरोना वायरस की आहट की खबर के बाद ही जयप्रकाश ने अपने परिवार को घर (कैमूर, बिहार) भेज दिया था, लेकिन खुद घर नहीं जा सके. घर में कुछ ही दिनों का राशन है. कोरोना के डर से वह एक हफ्ते से कमरे से बाहर नहीं निकले. अपने घर कैमूर लौटना चाहते हैं.