सांसद प्रज्ञा की बल्लेबाजी: कांग्रेस ने कसा तंज- साध्वी पर तो वैज्ञानिकों को करना चाहिए शोध - सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने की बल्लेबाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने इस बार बल्लेबाजी (MP Pragya Thakur played cricket) में हाथ आजमाया है. प्रज्ञा ठाकुर को बल्लेबाजी करते देख कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है. दरअसल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंची थी. इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बल्लेबाजी की. इस दौरान वह जोश में आ गई और हाथ में बल्ला थाम लिया. साध्वी का बल्लेबाजी करते हुए वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, व्हीलचेयर पर ज्यादातर समय नजर आने वाली, बीमारी के कारण न्यायालय से राहत पाने वाली साध्वी जब क्रिकेट खेलते, फुटबॉल खेलते, समारोह में नृत्य करते दिखती हैं तो खुशी होती है. ऐसा लगता है कि यह कोई आठवां अजूबा है. इस चमत्कार पर तो विश्व के डॉक्टरों को शोध करना चाहिए.