पशुओं की रक्षा के लिए 30 वर्षों से नाल बना रहे हैं आंध्र प्रदेश के भाषा, देखें वीडियो - नाल से बैलों के पैरों की सुरक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5154449-thumbnail-3x2-oxen.jpg)
कुर्नूल के प्यापिली निवासी भाषा पशुओं के लिए नाल बनाते हैं. वे तीस सालों से ये व्यवसाय कर रहे हैं. नाल को केरल में ललाला कहते हैं. इस नाल से बैलों के पैरों की सुरक्षा होती है. दो बैलों के नाल बनाने के लिए भाषा 600 रुपए लेते हैं. नाल को लोहे से बनाया जाता है. यह बेहद मजबूत होता है, और इससे बैलों के पैरों में चोट नहीं आती है. भाषा के बनाए नाल से किसानों के चेहरे पर खुशी उस समय आती है जब बैल बिना रूके खेतों में काम करते हैं. और उनके पैर किसी भी तरह के चोट से सुरक्षित रहते हैं.