खिलौना बनाने वाली महिलाओं ने कहा- पीएम मोदी हैं भगवान - बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
बनारस की एक कला है काष्ठ कला, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी देश-विदेश में अपनी कला का डंका बजा रही हैं. बनारसी दीदी नाम से मशहूर ईटीवी भारत की संवाददाता प्रतिमा तिवारी, इस बार पहुंच गईं लोलार्क कुंड क्षेत्र में काष्ठ कला सीख रहीं महिलाओं के पास. बनारसी दीदी के सवालों पर एक महिला ने कहा हमने आज तक कोई सुविधा का लाभ नहीं लिया, इसलिए हम सरकार को जानते ही नहीं. वहीं, दूसरी महिला ने तो पीएम मोदी को भगवान तक बता दिया. ऐसे ही चटपटे सवालों पर देखिए बनारसी दीदी की चुनावी चौपाल.