जालंधर में मिला आई लव पाकिस्तान लिखा गुब्बारा - आई लव पाकिस्तान लिखा गुब्बारा मिला
🎬 Watch Now: Feature Video
जालंधर के आदमपुर इलाके के खेत में एक संदिग्ध गुब्बारा पड़ा मिला. गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे (Pakistan's Flag) की तस्वीर है और आई लव पाकिस्तान लिखा है. गुब्बारा मिलने की सूचना मिलते ही आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. गुब्बारा पर पाकिस्तानी झंडे के साथ अंग्रेजी में आई लव पाकिस्तान लिखा है. उनके मुताबिक, यह किसी की शैतानी हो सकती है. क्योंकि गुब्बारा पाकिस्तान से इतनी दूर नहीं उड़ कर नहीं आ सकता. हालांकि इस बात को और गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि आदमपुर में न सिर्फ एयरफोर्स स्टेशन है बल्कि एयरपोर्ट भी है.