असम: जोरहाट में आर्मी स्टेशन के पास 'हल्का विस्फोट', उल्फा (आई) ने ली जिम्मेदारी - सेना के स्टेशन के गेट पर विस्फोट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ANI
Published : Dec 15, 2023, 7:41 AM IST
असम के जोरहाट जिले में आर्मी स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक 'हल्का विस्फोट' हुआ. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने एक ई-मेल के जरिए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. अधिकारी ने बताया कि घटना और विस्फोट से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवा रात करीब आठ बजे लिचुबारी इलाके में आर्मी स्टेशन के गेट के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई. जिला आयुक्त पुललॉक महंत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी गई है.