पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में बनाई अनोखी गणेश प्रतिमा - media persons
🎬 Watch Now: Feature Video
एक कलाकार ने गणेश प्रतिमा के माध्यम से मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमले का विरोध किया. मंजूनाथ हीरामठ ने एक ऐसी प्रतिमा बनाई जिसका रूप बीते मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमलों को बता रहा है. मूर्तिकार ने डीजे हॉल, केजे हली घटना में मीडियाकर्मियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए भगवान श्री गणेश की एक अनोखी प्रतिभा बनाई है.