आंध्र प्रदेश के भक्त ने दिवाली पर शिरडी साईंबाबा मंदिर में दान किए 12 लाख रुपये - शिरडी में स्थित साईं मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 12, 2023, 8:28 PM IST
महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साईं मंदिर में आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक भक्त ने दिवाली के मौके पर 12 लाख रुपये का दान किया. इस साईं भक्त का नाम श्रीनिवास राव हैं. रविवार शाम साईं बाबा की समाधि मंदिर में पारंपरिक तरीके से लक्ष्मी कुबेर पूजा भी की गई. श्रीनिवास राव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि यह दान शिरडी साईंबाबा संस्थान की ओर से गरीब मरीजों के लिए शिरडी में चलाए जा रहे साईंबाबा अस्पताल के लिए दिया गया है. दिवाली के अवसर पर रविवार को साईं बाबा के समाधि मंदिर, गुरुस्थान, द्वारकामाई, चावड़ी के साथ-साथ मंदिर क्षेत्र के अन्य मंदिरों को गेंदे के फूलों के साथ-साथ आकर्षक बिजली की रोशनी से सजाया गया. रतलाम के एक साईं बाबा भक्त अनिल सिसौदिया ने एक बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई, जिसमें साईंबाबा मंदिर के द्वार पर साईंबाबा स्वयं बैठे हुए हैं.