अस्पताल से भागे शख्स की सड़क पर हुई मौत, वीडियो वायरल... - सोशल मीडिया पर खूब वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक मामला सामने आया है, जिसमें ठाणे में स्थानीय लोगों द्वारा बनाया कोरोना संक्रमित व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह व्यक्ति सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा है. बता दें शास्त्रीनगर अस्पताल में कुछ समय से एक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती था. अस्पताल में शवों को ले जाते हुए सुरक्षाकर्मियों को व्यस्त देख मरीज मौका देखकर अचानक अस्पताल से फरार हो गया, लेकिन कुछ समय बाद वही व्यक्ति स्थानीय लोगों को सड़क किनारे पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए संपर्क किया लेकिन अस्पताल वाले तकरीबन दो घंटे बाद वहां पहुंचे. तब तक इस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. लोगों में इस घटना के बाद अस्पताल कर्मियों के प्रति रोष है.