Pune Viral Video : पुणे में नारियल के पेड़ पर फंसे व्यक्ति को दमकलकर्मियों ने बचाया - man trapped on a coconut tree
🎬 Watch Now: Feature Video
पुणे सुजीत ज्ञानदेव थोराट पुणे के वानवाड़ी के नेताजी नगर इलाके में रहते हैं. अपने ही घर के परिसर में स्थित नारियल के पेड़ से नारियल तोड़ने के लिए वह सीढ़ी की मदद से पेड़ पर चढ़े. नारियल तोड़ने के क्रम में सीढ़ी निचे गिर गई और वह ऊपर ही लटके रह गए. काफी कोशिश के बाद भी स्थानिय लोग उनकी कोई मदद नहीं कर पाए. फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. थोराट करीब एक घंटे तक 40 से 45 फीट की ऊंचाई पर दहशत की स्थिति में फंसे रहे. बाद में फायर ब्रिगेड के जवानों ने उन्हें बचाया. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.